कोरोना के खिलाफ जंग में अब गूगल की एंट्री, सीईओ ने किया बड़ा ऐलान, टाटा-अंबानी सब छूटे पीछे

सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होने अपने ब्लॉग पोस्ट मे लिखा है, दुनिया भर में छोटे एवं मध्यम कारोबार को गूगल एड क्रेडिट के रुप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे।


New Delhi, Mar 29 : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है, इससे निपटने के लिये हर दिन सरकारें और संगठन मुमकिन कदम उठा रहे हैं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिये 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) मदद देने की बात कही है।